रुद्रपुर। भाईचारा एकता मंच द्वारा आयोजित नारी सम्मान समारोह में समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को भाईचारा एकता मंच ने स्मृति चिन्ह देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया इस अवसर पर संगठन की हजारों महिलाएं मौजूद रहीं।
भाईचारा एकता मंच के सम्मान समारोह में वरिष्ठ सम्मान समारोह बिल्डर और समाज सेविका प्रिया शर्मा को प्रदान किया गया। जिन्हें संगठन की महिलाओं ने तलवार भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। इसके अलावा भाजपा से राजकुमारी गिरी, कांग्रेस से मीना शर्मा, भाजपा की मोनिका गुप्ता, डॉक्टर तनुजा सिन्हा, ममता नारंग, नीलम कांडपाल, माही सकलानी, सूरजमुखी गायत्री पांडे, किरण राठौड़ व डॉक्टर मीणा अधिकारी सहित दर्जनों महिलाओं को भाईचारा एकता मंच ने शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि भाईचारा एकता मंच एक गैर राजनीतिक संगठन होने के बाद इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं के लिए काम करता है।
सभी वक्ताओं ने एक सुर में भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने महिलाओं के सम्मान में इतना बड़ा कार्यक्रम रखा है। यह एक अच्छा कदम है कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया।
भाईचारा एकता मंच के कार्यक्रम में मुख्य रूप से केंद्रीय अध्यक्ष केपी गंगवार, प्रदेश अध्यक्ष अवतार सिंह बिष्ट, मीडिया प्रभारी रामपाल धनकर एवं संदीप पाण्डेय जिला अध्यक्ष सुमन पंत, प्रवीण खान, सायला खातून, शीला चौधरी, बबली रस्तोगी, राजकुमारी गिरी, रिंकू यादव, नूरजहां तैयब, निशा, रश्मि रस्तोगी, सुशील रस्तोगी, अलका गंगवार, रेखा गंगवार, अनीता, संगीता, गीता, हेमलता शर्मा, नेहा, रेनू व मीना सहित भाईचारा एकता मंच की सैकड़ों महिलाएं मौजूद थीं। कार्यक्रम में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के जिला अध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार राजीव चावला द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम में समय-समय पर अच्छे कार्य करने वाले मीडिया कर्मियों को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।