नारायण सिंह रावत
सितारगंज। एसएम पब्लिक स्कूल में महिला दिवस पर बच्चों ने नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी। यशदीप ग्रुप ने महविश पाशा पर कविता और सौम्या राणा ने मां पर एक गीत प्रस्तुत किया। प्रबंधक भुवन चंद्र भट्ट और प्रधानाचार्य जीसी तिवारी ने समाज के निर्माण में महिलाओं के योगदान पर प्रकाश डाला। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य टीएस जीना, सुरेश जोशी, कविता मेहरा आदि मौजूद रहे।