सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के भिकियासैंण में आज पुलिस ने दो गांजा तस्कर गिरफ्तार कर लिये। जिनके कब्जे से 11.29 किग्रा गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत करीब 45 हजार रुपये आंकी गई है। यह दोनों आरोपी मजदूर हैं। जो ज्यादा मुनाफा कमाने के चक्कर में मादक पदार्थों की तस्करी में रुचि लेने लगे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशों के क्रम में जिले में पुलिस महकमे की मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों पर पैनी निगाह है। इसी क्रम में जिले में चेकिंग अभियान जारी है। इसी के चलते आज जिलांतर्गत भिकियासैण चौकी प्रभारी देवेन्द्र सिंह सामन्त ने अपनी पुलिस टीम के साथ चौकी तिराहा भिकियासैण के पास चेकिंग की, तो मोटरसाईकिल संख्या यूके 04 एल 9062 में सवार बलबीर सिंह (24 वर्ष) उर्फ बल्ली पुत्र कश्मीर सिंह, निवासी कुण्डेश्वरी ऊधमसिंहनगर तथा धीरज गिरी (25 वर्ष) पुत्र स्व. चेतराम, निवासी टांडा काशीपुर के कब्जे से प्लास्टिक के कट्टे में कुल 11.29 किलोग्राम गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत 45 हजार रुपये आंकी गई है।
भतरोंजखान थानाध्यक्ष अनीश अहमद ने बताया कि बलवीर और धीरज मजदूरी का काम करते हैं। जो सल्ट के झिमार क्षेत्र से गांजा लेकर काशीपुर बेचने ले जा रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए इनके विरुद्ध थाना भतरौंजखान में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर लियाा है। पुलिस टीम में चौकी प्रभारी देवेंद्र सामंत के साथ आरक्षी कुंवर राम व सुरेश कोरंगा शामिल थे।
ALMORA BREAKING NEWS: पैंतालीस हजार रुपये के गांजे के साथ दो तस्कर दबोचे, करते थे मजदूरी और करने लगे गांजा तस्करी
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिले के भिकियासैंण में आज पुलिस ने दो गांजा तस्कर गिरफ्तार कर लिये। जिनके कब्जे से 11.29 किग्रा गांजा बरामद किया। जिसकी कीमत…