Breaking NewsCovid-19NainitalUttarakhand
हल्द्वानी ब्रेकिंग : सेना में भर्ती की तैयारी पड़ी भारी, रामनगर के एक ही संस्थान के है सारे कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन सतर्क

हल्द्वानी। सेना में भर्ती की उम्मीद में एक संस्थान में प्रशिक्षण ले रहे युवकों को साथ रहना भारी पड़ गया। आज नैनीताल जिले में कोरोना संक्रमित पाए गये लोगों में से अधिकांश रामनगर के यूथ फाउंडेशन प्रशिक्षण संस्थान के बच्चे हैं। इन सब युवकों का निवास रामनगर का ढेला, मालधन क्षेत्र है। इन युवकों ने कोरोना निगेटिव रिपोर्ट लेने के लिये अपनी जाँच कराई थी। इससे पहले 2 मार्च को भी यहां युवकों की बडी संख्या कोरोन पॉजिटिव मिली थी। राहत वाली बात यह है कि सभी पॉजिटिव असिम्टमेटिक हैंं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. भागिरथी जोशी के अनुसार संस्थान को कुछ दिन के लिये बन्द करवा दिया गया है। आशा व अन्य स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के माध्यम से रोगियों की कांटैक्ट लिस्ट बनवायी जा रही है। क्षेत्र में महामारी ना फैले इसके सभी उपाय किए जा रहे हैं।