Breaking NewsCovid-19DehradunNainitalUttarakhand
ब्रेकिंग न्यूज : नैनीताल में फ़िर फटा कोरोना बम, आज सामने आये कोरोना के 53 नये मामले, सूबे में कुल 70 नये मरीज मिले

देहरादून। आज कोरोना के मामलों में आश्चर्यजनक रूप से तेजी आई। आज कोरोना के 70 नये मामले सामने आये। जबकि 65 लोग डिस्चार्ज होकर घर लौटे। आज सबसे ज्यादा 53 नये मामले नैनीताल में सामने आये। जबकि हरिद्वार और देहरादून में 7-7 मामले मिले। पौड़ी, पिथौरागढ़ और टिहरी में एक एक मामले सामने आये। कोरोना की वजह से सूबे में कोई मौत नहीं हुई।