अल्मोड़ा। व्यापार मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष व ट्रक एसोसिएशन अध्यक्ष दिपेश चंद्र जोशी ‘देवा भाई’ ने मीडिया को जारी बयान में लॉकडाउन 4 के दौरान मुख्यंत्री की चुप्पी पर गहरी नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि आज अल्मोड़ा के समस्त व्यापारी व अन्य नागरिक तमाम न्यूज चैनल व समाचार पोर्टलों को देखते रहे कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत कोई नई गाइड लाइन जारी करेंगे, लेकिन दुर्भाग्य से न तो इस विषय में मुख्यमंत्री की ओर से कोई बयान नही आया है। उन्होंने कहा कि जहां पूरा देश प्रधानमंत्री के संबोधन का इंतजार करता रहा, वहीं उत्तराखंड की जनता अपने मुख्यमंत्री के आदेशों व नई गाइडलाइन के इंतजार में थी। आज अल्मोड़ा जनपद की बात करें तो व्यापारी वर्ग यह समझ नही पा रहा है कि लॉकडाउन 4 में कौन से व्यापारिक प्रतिष्ठान खुलेंगे और नया कुछ क्या है। वहीं आम जनता यह जानना चाहती है कि जो जनपद ग्रीन जोन में शामिल है उसके लिए क्या छूट है।
लॉकडाउन 4 में सीएम त्रिवेंद्र की गाइड लाइन का इंतजार करते रह गई जनता, असमंजस में व्यापारी व जनता : देवा
अल्मोड़ा। व्यापार मंडल के पूर्व उपाध्यक्ष व ट्रक एसोसिएशन अध्यक्ष दिपेश चंद्र जोशी ‘देवा भाई’ ने मीडिया को जारी बयान में लॉकडाउन 4 के दौरान…