बीबीएन ब्रेकिंग : सीमावर्ती हरियाणा के मढावाला में भागते हुए आया युवक और चलते ट्रक के टायरों के बीच घुस गया, दर्दनाक मौत

नालागढ़। हिमाचल और हरियाणा की सीमा पर स्थित मढावाला गांव के बाजार में आज सुबह एक अजीबो गरीब हादसा हो गया। मुख्य मार्ग पर जब…




नालागढ़। हिमाचल और हरियाणा की सीमा पर स्थित मढावाला गांव के बाजार में आज सुबह एक अजीबो गरीब हादसा हो गया। मुख्य मार्ग पर जब एक दस टायरा बाजार से गुजर रहा था तब एक युवक भागते हुए पीछे की ओर से आया और ट्रक के टायरों के नीचे लेट गया। इसके बाद ट्रक के टायर उसके सिर के ऊपर से गुजर गया। युवक ने मौके रप ही दम तोड़ दिया। घटना स्थल के ठीक सामने एक दुकान पर लगे सीसीटीवी में यह घटना कैद हो गई। फिलहाल मढावाला चौकी पुलिस ने शव का पंचनामा करके उसे पोस्टमार्टम के लिए पंचकुला चिकित्सालय में भेज दिया है। पुलिस के अनुसार युवक प्रवासी श्रमिक है और बद्दी या बरोटीवाला में किसी उद्योग में काम करता है। उसने इस तरह से मौत को क्यों गले लगाया यह बात अभी पुलिस को भी समझ नहीं आ रही है। मृतक के परिजनों की तलाश है।

आज सुबह लगभग आठ बजे हरियाणा के अंतरगत आने वाले सीमावर्ती गांव मढावाला में यह हादसा पेश आया। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई पड़ रहा है कि एक महिला स्कूल की ड्रेस में तैयार बच्चे का हाथ पकड़ कर सड़क को धीरे-धीरे पार कर रही है। पीछे से आ रहे एक दस टायरा के चालक ने उन्हें देखकर स्पीड कम कर ली। इसी बीच ट्रक के पीछे की ओर से एक युवक भागता हुआ आता है और ट्रक के पिछले टायरों के अंदर घुस जाता है। ट्रक उसके ऊपर से गुजर जाता है।

इस दृश्य को देखकर तो प्रथम दृष्टया यही लग रहा है कि युवक ने आत्महत्या की है। लेकिन उसने इतने दर्दनाक ढंग से मौत को क्यो गले लगाया अभी इस सवाल का जवाब आना बाकी है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *