बागेश्वर ब्रेकिंग : रिश्ते के भाई ने ही मारकर जंगल में जला दी भाई की लाश, सड़े गले अधजले अंग बरामद, आरोपी गिरफ्तार
बागेश्वर। जिले की गरूड़ तहसील के अड़ा क्षेत्र के जंगल में पुलिस ने 18 फरवरी से लापता युवक का अधजला शव बरामद किया है। संदिग्ध हत्यारोपी से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने पुलिस वह स्थान बताया जहां शव को जलाने का प्रयास किया गया था। पुलिस ने सड़ी गली और अधजली लाश बरामद कर ली है। वहीं से पुलिस ने एक रॉड भी बरामद की है। एसपी अमित श्रीवास्तव इस समय मौके पर ही हैं। हत्यारा मृतक का ममेरा भाई है। उनके बीच लेनदेन का कुछ विवाद भी सामने आ रहा है। ये लोग गरूड़ में टाइल्स लगाने का काम करते हैं। फिलहाल पुलिस ने शव के बरामद अंगों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है लेकिन बताया जा रहा है कि उसका पोस्टमार्टम बागेश्वर में नहीं हो सकेगा इसके लिए उसे हल्द्वानी के एसटीएच भेजा जाएगां
मिली जानकारी के अनुसार बहेड़ी के रहने वाले नवी अहमद ने गरूड़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 18 फरवरी से उसका बेटा 22 वर्षीय राशिद गरूड़ बाजार से लापता है। पुलिस ने राशिद की गुमशुदगी दर्ज कर ली थी। 26 फरवरी को नवी अहमद ने अपने ही साथ के इज्जतनगर के नगरियाकला निवासी दानिश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया। जांच पड़ताल के बाद पुलिस को भी दानिश संदिग्ध मालूम हुआ। पुलि ने उसे गिरफ्तार करके उससे सक्ष्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया। उसने बताया कि उसने राशिद को मार कर जंगल में जला दिया है। इस पर पुलिस ने आज उसकी शिनाख्त पर अड़ा के जंगल में जाकर उस स्थान पर शव की तलाश की तो वहां राशिद की सड़ी गली अधजली लाश बरामद हुई। लाश के पास से एक राड भी बरामद की गई है।