ALMORA NEWS: स्व. जीना के पैतृ​क आवास को हैरिटेज बनाने की पहल, दर्जा राज्यमंत्री पिलख्वाल के पत्र पर सीएम ने लिया संज्ञान, सचिव संस्कृति को पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाउत्तराखंड चाय विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर) गोविंद पिलख्वाल ने अब पूर्व पर्वतीय विकास मंत्री स्व. सोबन सिंह जीना के जीर्ण—क्षीर्ण हो…




सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री स्तर) गोविंद पिलख्वाल ने अब पूर्व पर्वतीय विकास मंत्री स्व. सोबन सिंह जीना के जीर्ण—क्षीर्ण हो चुके पैतृक आवास को हेरिटेज के रूप में विकसित की पहल शुरू कर दी है। श्री पिलख्वाल के पत्र पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया है और सचिव संस्कृति को पत्रावली प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि श्री पिलख्वाल ने उत्तराखंड चाय विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष का पदभार संभाला है, तब से उन्होंने राज्य में चाय विकास के प्रयास तेज कर दिए हैं। उनका ध्यान महज चाय विकास पर तो हैं ही, साथ ही क्षेत्रीय जनसमस्याओं के निदान करने और अन्य विकास कार्यों में भी खासी रुचि है। इसी क्रम में उन्होंने पूर्व पर्वतीय विकास मंत्री स्व. सोबन सिंह जीना के सुनोली गांव में स्थित पैतृक आवास को हैरिटेज बनाने का अनुरोध किया है। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को पत्र लिखा। पत्र में कहा है कि पर्वतीय विकास मंत्री स्व. सोबन सिंह जीना एक महान समाज सुधारक और लोकप्रिय अधिवक्ता रहे। उन्होंने अपना संपूर्ण जीवन सामाजिक कार्यों और उत्तराखंड राज्य के आंदोलनों के साथ—साथ समाज को जागरूक करने में लगाया है। पृथक उत्तरांचल राज्य की संकल्पना करने वालों में उनका नाम भी शुमार है। श्री जीना ने उत्तर प्रदेश सरकार में पर्वतीय विकास मंत्री रहते पर्वतीय क्षेत्र के लिए अनेक विकास कार्यों को अमलीजामा पहनाने का कार्य किया।
पत्र में कहा है कि अल्मोड़ा जनपद अंतर्गत विकासखंड ताकुला के ग्राम सुनोली में स्थित श्री जीना का पैतृक आवास अत्यधिक क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसका जीर्णोद्धार करके हेरिटेज बनाने का अनुरोध किया है, ताकि आने वाली पीढ़ी उनके कार्यों को याद रखते हुए प्रेरणा ले सके। इस पर मुख्यमंत्री ने सचिव संस्कृति को निर्देश दिए हैं कि इस संबंध में जिलाधिकारी अल्मोड़ा से आख्या प्राप्त कर पत्रावली प्रस्तुत करें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *