अल्मोड़ा। यहां अल्मोड़ा—बेरीनाग मार्ग पर कनारीछीना के निकट एक कार खाई में गिर जाने से अल्मोड़ा के दुगालखोला निवासी चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना गत देर रात्रि की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बाड़ेछीना—शेराघाट मोटर मार्ग में कनारीछीना के पास अल्टो कार के सड़क से लगभग ढाई सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई और इस दुर्घटना में चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। गत देर रात हुई इस घटना की जानकारी आज सुबह ग्रामीणों को पता चली। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि आल्टो कार के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि आल्टो कार संख्या यू के 01TA 35 18 बेरीनाग से वापस अल्मोड़ा लौटते समय रात्रि में कनारी छीना और जमराडी के बीच भौरा गधेरा के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। वाहन में चालक दामोदर तिवारी 42 पुत्र गणेश तिवारी निवासी दुगालखोला अल्मोड़ा की मौके पर ही मौत हो गई। रविवार सुबह घास के लिए जाती महिलाओं ने सबसे पहले खाई में गिरी वाहन को देखा उन्होंने इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। सूचना मिलने पर आसपास के दर्जनों लोग मौके पर पहुंच गए। तब तक चालक की मौत हो चुकी थी। वाहन में चालक के अलावा अन्य कोई सवार नहीं था। सूचना पर राजस्व निरीक्षक राजेश आर्य मौके पर पहुंचे, उन्होंने ग्रामीणों की मदद से शव को खाई से बाहर निकाला तथा पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा भेज दिया।। इधर घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया है। उसके परिजनों का रो—रोकर बुरा हाल है।
CNE Breaking – अल्मोड़ा : खाई में जा गिरी आल्टो, चालक की दर्दनाक मौत, घर में मचा कोहराम
अल्मोड़ा। यहां अल्मोड़ा—बेरीनाग मार्ग पर कनारीछीना के निकट एक कार खाई में गिर जाने से अल्मोड़ा के दुगालखोला निवासी चालक की मौके पर ही मौत…