नारायण सिंह रावत
सितारगंज। पोषण माह के तहत गुरुनानक इंटर कॉलेज तपेड़ा में सामूहिक सहभागिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सोमवार को कार्यक्रम का शुभारंभ नानकमत्ता विधायक प्रेम सिंह राणा ने किया। बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ. मंजुलता यादव ने कार्यक्रम में मौजूद किशोरियों को पोषण, टीकाकरण और स्वच्छता के बारे में जानकारी दी। सुपरवाइजर मोनिका सेठी ने बेटी बचाओ अभियान के तहत कन्या भ्रूण हत्या न करने, बाल विवाह रोकने और बेटियों को शिक्षित करने का आह्वान किया। साथ ही बच्चों के बदलते व्यवहार की जानकारी दी गई। इस मौके पर खष्टी गोस्वामी, प्रतिमा गंगवार, प्रधानाचार्य रामनारायण झा, अनिता, सितावती, कविता, आशा, वीना, राजकुमारी आदि मौजूद रहीं।