किच्छा। विधायक राजेश शुक्ला ने गन्ना विकास परिषद किच्छा द्वारा 34 लाख रुपये की लागत से चीनी मिल गेट से अतिथि गृह होते हुए चीनी मिल कालोनी तक लगभग 900 मीटर मार्ग व किशनपुर बाईपास से केन वार्ड तक लगभग 400 मीटर मार्ग के निर्माण कार्य का विधायक राजेश शुक्ला ने शिलान्यास किया।
विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में बिना भेदभाव के विकास कार्य किया जा रहा है जिसका लाभ समाज के हर वर्ग को मिल रहा है। किच्छा क्षेत्र का समग्र विकास हो रहा है विपक्षियों के पास कोई मुद्दा नहीं बचा इसलिए अनर्गल प्रलाप अलाप रहे हैं। कहा कि किच्छा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के साथ ही क्षेत्र के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की नियुक्ति, किच्छा में मॉडल डिग्री कॉलेज की स्थापना, गोला नदी पर रपटा पुल के जगह पर बड़े पुल बनाने की स्वीकृति, शहर के बीचो बीच बहने वाले गंदे पाहा नहर को कवरिंग कर सड़क बनाने जैसा ऐतिहासिक एवं महत्वपूर्ण विकास योजनाएं उनकी प्राथमिकता थी। कहा कि किच्छा का विकास कुछ विकास विरोधी लोगों से बर्दाश्त नहीं हो रहा है लेकिन उनके द्वारा पूरे क्षेत्र का विकास कराना पहली प्राथमिकता है। वार्ड सभासद लियाकत अंसारी ने पूरे विधानसभा क्षेत्र के साथ ही वार्ड में ऐतिहासिक विकास कार्य कराने पर विधायक शुक्ला का आभार जताया।
शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष विवेक राय, महेंद्र पाल, लक्ष्मी पाल, उदय भान यादव, देवेंद्र शर्मा, त्रिलोक नेगी, चंदन जायसवाल, सचिन शर्मा, शोभित शर्मा, सचिन सक्सेना, मनोज यादव, राजेश प्रताप सिंह, सौरभ प्रताप सिंह, गोल्डी गोराया, राकेश गुप्ता, प्रकाश पंत, भूपेंद्र नेगी, सुनील यादव, चूड़ामणि सागर, बिरजू प्रसाद, प्रमोद गुप्ता, महेंद्र कुमार, लकी प्रसाद, सुरेश कुमार, अनिल कुमार, राजकुमार, अजय, विनय, नवनीत, सुनील, बंटी, अविनाश, जितेंद्र कुमार,आशीष कुमार, निरंजन, शिवकुमार, छोट लाल, अमृतपाल, शशीकांत, रजनीश, बिट्टू, पंकज, राजा, लक्की समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।