लालकुआं। अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से लालकुआं के लिए प्रवासियों को लेकर चलने वाली विशेष ट्रेन अब आज रात 11 बजे प्रस्थान करेगी। कई राज्यों के लिए इस स्टेशन से विशेष ट्रेनों के टाइम टेबल के कारण इस रेल गाड़ी का समय परिवर्तन किया गया है। रेलवे बोर्ड द्वारा जारी नए शेड्यूल के अनुसार ट्रेन सबसे अंत में शनिवार को 11:00 बजे चल कर दूसरे दिन रविवार को दोपहर साढ़े चार बजे लालकुआं पहुंचेगी।
अहमदाबाद से छूटने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन संख्या 09065 शनिवार की रात्रि 11:00 बजे चल कर 1:20 पर पालमपुर 2:15 पर आबूरोड तथा 6:30 पर अजमेर पहुंचेगी, वहां से उपरोक्त ट्रेन 7:35 पर फुलेरा सुबह 10:50 पर रेवाड़ी तथा 12:15 पर दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन पर रुक कर 12:55 पर गाजियाबाद तथा 2:45 दिन में मुरादाबाद होते हुए 4:30 बजे लालकुआं पहुंचेगी। इस दौरान उपरोक्त ट्रेन 1123 किलोमीटर का सफर तय करेगी। ट्रेन 16 घंटे 15 मिनट की समयावधि में लालकुआं पहुंचेगी। इस गाड़ी में 1400 प्रवासी उत्तराखंडी घर वापसी कर रहे हैं।
रेलवे ब्रेकिंग: अब आज रात 11बजे अहमदाबाद से छूटेगी लालकुआं स्पेशल, कल शाम साढ़े चार बजेगी पहुंचेगी लालकुआं
लालकुआं। अहमदाबाद रेलवे स्टेशन से लालकुआं के लिए प्रवासियों को लेकर चलने वाली विशेष ट्रेन अब आज रात 11 बजे प्रस्थान करेगी। कई राज्यों के…