Breaking NewsBusinessNainitalPoliticsPublic ProblemUttarakhand
हल्द्वानी ब्रेकिंग : कहां है मुख्यमन्त्री जी! आपके आने के बाद से सात बार जा चुकी है लाइट
हल्द्वानी। अपने व्यव्हार से कड़क दिखने वाले मुख्यमंत्री
त्रिवेंद्र सिंह रावत इस वक्त शहर में है और सर्किट हाउस में अधिकारी उन्हें अपने द्वारा किए गए विकास कार्यों की समीक्षा व्यक्तिगत रूप से करा रहे हैं। लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा के गोला पार के ठीक सामने हल्द्वानी के नैनीताल रोड पर मुख्यमंत्री के आगमन से अब तक 7 बार लाइट जा चुकी है ।
मुख्यमंत्री ने निश्चित रूप से कार्यकर्ताओं व अधिकारियों से बैठक के दौरान ऐसे ही कई समस्याओं का समाधान किया होगा और नहीं तो कब से कम उन पर चर्चा ही की होगी लेकिन बिजली विभाग अपनी मस्ती में मस्त है और मुख्यमंत्री के हल्द्वानी प्रवास के दौरान ही उनके आने के बाद से कम से कम 7 बार लाइट जा चुकी है उम्मीद है मुख्यमंत्री स्वयं इन खबर का संज्ञान लेंगे।