देहरादून ब्रेकिंग : आधी रात को सड़क पर हवा से बातें कर रही थी बाइक, ध्यान बंटा और पेड़ से जा ठुकी, डीआईटी के दो छात्रों की मौत

देहरादून। जाखन क्षेत्र में देर रात हुए हादसे में डीआईटी के दो छात्रों का निधन हो गया। हादसे के बाद दोनों छात्रों के घरों पर कोहराम मचा हुआ है।
घटना बीती रात एक बजे पतंजलि स्टोर के पास की है।
जोशीमठ ब्रेकिंग : खतरा बनी नयी झील के राज जुटाने को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की 8 सदस्यीय टीम पैदल ही पहाड़ की चोटी को रवाना
सूचना पर पुलिस की टीम मौक पर पहुंची और घायलों को चिकित्सालयों में पहुंचाया गया लेकिन चिकित्सकों ने दोनों युवकों का मृत घोषित कर दिया। मृतक युवकों में एक का नाम हेमंत सिंह जबकि दूसरे का विवेक जोशी बताया गया है।हेमंत बिहार के रहने वाला है जबकि विवेक रोहिणी नई दिल्ली का रहने वाला बताया गया है। दोनों घायलों को पुलिस ने पहले कोरोनेशन चिकितलय पहुंचाया जहां हेमंत को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि विवेक को महंत इंद्रेश चिकित्सालय के लिए रिफर किया गया।
बागेश्वर ब्रेकिंग : राजकीय इंटर कालेज बाजीरौठ में 9वीं कक्षा का छात्र मिला कोरोना पाजीटिव, तीन दिन के लिए स्कूल बंद
लेकिन वहां पहुंचते पहुंचते उसने भी दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक पर सवार होकर राजपुर रोड पर घंटाघर की तरफ जा रहे थे। गति अधिक होने के कारण राष्ट्रपति निवास के पास पतंजलि स्टोर के सामने उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। दोनो छात्र डीआईटी कालेज में एमबीए सेकेंड इयर के स्टेडेंट थे।