हल्द्वानी : सरकार रेस्क्यू कार्य में संभव प्रयास कर रही – इंदिरा हृदयेश

हल्द्वानी। उत्तराखंड के चमोली में आई भीषण आपदा में लगातार रेस्क्यू कार्य किया जा रहा है। सरकार पूरी तरह लोगों की जान बचाने को प्राथमिकता देते हुए हर संभव प्रयास कर रही है। वहीं नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का कहना है कि पूरा विपक्ष इस आपदा की घड़ी में परेशान और हताश लोगों के साथ खड़ा है सरकार से भी लगातार वार्ता हो रही है मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत स्वयं नेता प्रतिपक्ष को बचाव राहत कार्य की जानकारी दे रहे हैं नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का कहना है कि सबसे पहली प्राथमिकता यही है कि जो फंसे हुए लोग हैं उनको किसी तरह बाहर निकाला जा सके साथ ही सरकार को उन्होंने यह भी सुझाव दिया है कि वाडिया इंस्टीट्यूट सहित कई ऐसे इंस्टिट्यूट हैं जो पर्यावरणीय दृष्टि से हिमालय के क्षेत्र का अध्ययन करते हैं ऐसे लोगों से रायशुमारी की जानी चाहिए क्योंकि हमने विश्व की सबसे बड़ी त्रासदी झेली है और भविष्य में इस तरह की घटनाएं ना हो इसके लिए भी हमें तैयार होना होगा लेकिन विपक्ष आलोचना करने के लिए विपक्ष नहीं है समालोचना में भी साथ देना होता है और इस वक्त पूरी कांग्रेस पार्टी और विपक्ष सरकार हर किसी की पहली प्राथमिकता फंसे हुए लोगों की जान बचाना है।
पीरूल से दहकेंगी सेंचुरी की भट्टी, ग्रामीणों की होगी कमाई