नालागढ़ : ब्लॉक कांग्रेस की शहर में केंद्र सरकार के खिलाफ रैली व जमकर नारेबाजी

नालागढ़। एक तरफ जहां कृषि कानूनों के विरोध में पूरे देश के किसान दिल्ली में करीबन 70 दिनों से विरोध कर रहे हैं वहीं उसके…

नालागढ़। एक तरफ जहां कृषि कानूनों के विरोध में पूरे देश के किसान दिल्ली में करीबन 70 दिनों से विरोध कर रहे हैं वहीं उसके बावजूद अब देश के अलग-अलग हिस्सों में भी कृषि कानूनों का विरोध किया जा रहा है। इसी के चलते प्रदेश के सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ में भी ब्लॉक कांग्रेस द्वारा कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन किया गया। आपको बता दें कि पीडब्ल्यू डी रेस्ट हाउस नालागढ़ से यह विरोध प्रदर्शन शुरू किया गया और पूरे शहर में कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष हुसन चंद ठाकुर की अगुवाई में एक रोष रैली निकाली गई और रोष रैली में केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करके प्रदर्शन किया गया। अंत में एसडीएम नालागढ़ के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया और ज्ञापन के माध्यम से सरकार से जल्द से जल्द कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग उठाई गई। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर जल्द ही कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया गया तो अब दिल्ली ही नहीं पूरे देश में कांग्रेस पार्टी द्वारा केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा।

इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष हुसन चंद ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा तीन कृषि कानून जबरन किसानों पर थोपे हैं और इन कानूनों का किसानों को बिल्कुल भी फायदा नहीं मिलेगा जबकि इनका फायदा बड़े-बड़े उद्योगपतियों को मिलेगा उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया है और एसडीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को एक ज्ञापन भी सौंपा गया है और जल्द ही कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग उठाई गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का सबसे बड़ा औद्योगिक क्षेत्र नालागढ़ है और यहां के किसानों को फसल बेचने के लिए बाहरी राज्यों का रुख करना पड़ता है उन्होंने कहा कि इसके लिए भी सरकार को ज्ञापन दिया गया है और जल्द नालागढ़ में एक अनाज मंडी खोलने की भी मांग उठाई गई है।





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *