बागेश्वर ब्रेकिंग: पन्याली से शामा जा रही बोलेरे पिकअप खाई में पलटी, ट्यूशन पढ़ने जा रहे तीन बच्चों समेत पांच घायल, वाहन में सवार थे तीन सगे भाई,दो मामूली जख्मी

बागेश्वर। कपकोट के पन्याली गांव से बोलेरो पिक अप के चालीस फीट गहरी खाई में लुढ़क जाने से तीन बच्चों समेत पांच लोग चोटिल हो…

बागेश्वर। कपकोट के पन्याली गांव से बोलेरो पिक अप के चालीस फीट गहरी खाई में लुढ़क जाने से तीन बच्चों समेत पांच लोग चोटिल हो गए। चालक समेत एक अन्य व्यक्ति को कपकोट सीएचसी से बागेश्वर के लिए रिफर किया जा रहा है। एक बच्चे को कोई चोट नहीं आई। गाड़ी में चालक समेत कुछ छह लोग सवार थे।

मिल रही जानकारी के अनुसार कपकोट तहसील क्षेत्र के पन्याली गांव से बोलेरो पिकअप संख्या यूके02ए 0840 का लेकर चालक आनंद सिंह रवाना हुआ तो उसके साथ गांव का ही मनोज भी गाड़ी में कहीं जाने के लिए बैठ गया। गांव के ही चार बच्चे शामा में ट्यूशन पढ़ने के लिए जा रहे थे वे भी बोलेरो पिकअप में सवार हो गए। इन बच्चों के नाम लगभग 15 वर्षीय दीपक सिंह पुत्र नंदन सिंह, लगभग 12 वर्षीय रविंद्र सिंह पुत्र धन सिंह, लगभग 13 वर्षीय गिरीश सिंह पुत्र धन सिंह और लगभग 15 वर्षीय चंदन सिंह पुत्र धन सिंह बताए जा रहे हैं। इनमें रविंद्र, हरीश व चंदन सगे भाई हैं।

लगभग पौने आठ बजे वाहन बाकधार के पास पहुंचा और अनियंत्रित होकर सड़क सेे करीब 40 फीट नीचे खाई में लुढ़क गया। ग्रामीणों ने हादसे की जानकारी 108 व पुलिस को दी। तुरंत राहत एवं बचाव अभियान चलाकर सभी घायलों को खाई से निकाल कर सड़क तक लाया गया और उन्हें 108 की मदद से सीएचसी कपकोट पहुंचाया गया। चंदन बिल्कुल सुरक्षित है। लेकिन चालक आनंद सिंह, उसके साथ बैठे मनोज सिंह व बालक रविंद्र को बागेश्वर जिला चिकित्सालय के लिए रिफर कर दिया गया है।

बागेश्वर विशेष: सरकार की बेरुखी / पहाड़ में हाथी का चढ़ाना और इंडस्ट्री लगाना एक बात, दो भाइयों की मेहनत और सपनों पर सरकारी बेरूखी फेर रही पानी



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *