मोटाहल्दू। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू में आज कोरोना वायरस कोविड-19 का टीकाकरण शुरू हो गया है। इससे पूर्व आज सीएमओ भागीरथी जोशी व क्षेत्रीय विधायक नवीन चंद्र दुमका ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर शुभारंभ किया। जिसके बाद स्वास्थ्य केंद्र में बने टीकाकरण कक्ष में पहला टीका प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश चंद्र पांडे को लगाया गया। बताया गया कि प्रथम दिवस लगभग 100 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वायरस का टीका लगना है।
इस दौरान सीएमओ ने कहा कि पूर्व में बेस हॉस्पिटल और महिला चिकित्सालय में कोविड-19 वैक्सीनेशन का उद्घाटन किया जा चुका है। इसी के तहत आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू में कोरोना वायरस को मात देने के लिए वैक्सीनेशन का उद्घाटन किया गया है। वहीं उन्होंने अभी भी लोगों से मांस एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करने की अपील की। वैक्सीनेशन से लोगों की भ्रांतियां दूर होंगी और अधिक से अधिक लोग इसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि हेल्थ केयर वर्कर ने फ्रंट लाइन वारियर के रूप में कार्य किया है। जिससे उनको टीकाकरण लगना आवश्यक है।
वहीं क्षेत्रीय विधायक नवीन दुम्का का कहना था कि वैज्ञानिको की मेहनत से आज सफल टीकाकरण हो रहा है, इसके लिए राष्ट्रीय नेतृत्व, प्रदेश नेतृत्व व स्वास्थ्य विभाग का शुक्रिया करता हूं, कोरोना वायरस के टीके को लेकर जो भ्रांतिया फैल रही हैं उसे दूर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की सीएमओ भागीरथी जोशी ने पहली वैक्सीन लगाकर लोगों को भ्रांतियों से दूर रहने का संकेत दिया है। मोटाहल्दू के स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों ने कोरोना पीरियड में भी बहुत अच्छा काम किया है और उनसे आगे भी इसी कार्य की उम्मीद करते हैं।
इस दौरान मुख्य रूप से एसडीएम ऋचा सिंह, प्रभारी चिकित्साअधिकारी डॉ हरीश चंद्र पांडे, डॉ पीसी पांडे, डॉ संजय चौहान, डॉ बीके सिंह, चंद्रशेखर उप्रेती, बीड़ी मिश्रा, कैलाश चन्द्र तिवारी, केआर आर्य, प्रताब बिष्ट, हंशी साह, कमला रावत, चम्पक फूलोरिया, अनूप सिंह, आरती पांडे, स्वेता शर्मा, भावना जोशी, सुनीता लोहनी, इंद्र सिंह बिष्ट, हरीश भट्ट, हरीश चंद्र फूलोरिया सहित तमाम लोग मौजूद थे।