देहरादून। प्रदेश आज भी कोरोना अंडर 200 ही रहा। आज सूबे में 162 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। जबकि आज अलग- अलग चिकित्सालयों में 4 कोरोना संक्रमितों ने दम भी तोड़ा। इसके विपरीत आज 283 लोगों ने कोरोना से जंग जीतकर घर वापसी की। प्रदेश में अब 1876 लोगों को इस महामारी से जूझ रहे हैं। कुल मिलाकर अब तक 95354 लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। जबकि 90547 लोग घर वापसी कर चुके हैं।
आज देहरादून में 67, नैनीताल में 54, हरिद्वार में 21, अल्मोड़ा और यूएस नगर में 4 -4, पिथौरागढ़ में 3, चमोली,टिहरी और उत्तरकाशी में 2-2, बागेश्वर, चंपावत और रूद्रप्रयाग में एक -एक लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। पौड़ी में आज एक भी मरीज में कोरोना के लक्षण नहीं मिले।
आज एम्स ऋषिकेश में दो तथ कैलाश चिकित्सालय व एसटीएच हल्द्वानी में एक- एक कोरोना संक्रमित ने दम भी तोड़ा।