सीएनई रिपोर्टर, पिथौरागढ़
जिले में दो अलग-अलग जगहों पर पुलिस टीमों ने 92 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब और 36 बोतल बीयर बरामद की है। इन मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक वाहन सीज कर लिया गया।
जिले के थाना जाजरदेवल क्षेत्रांतर्गत को थानाध्यक्ष हेम चन्द्र तिवारी के नेतृत्व में बड्डा चैकी प्रभारी एसआई कंचन कुमार ने पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान बड्डा- लेलु सड़क में दीपक सिंह पुत्र स्व. शंकर सिंह, निवासी नैनीसैनी, थाना जाजरदेवल, जिला पिथौरागढ़ एवं माधव उर्फ संजय पुत्र गणेश सिंह, निवासी नैनीसैनी, जाजरदेवल, जिला पिथौरागढ़ के कब्जे से 68 बोतल अंग्रेजी शराब एवं 24 बोतल बीयर बरामद की। यह अवैध शराब मारुति 800 संख्या यूपी 22 डी-3443 में परिवहन की जा रही है। पुलिस ने दोनों आरोपियों दीपक व माधव को गिरफ्तार कर लिया। उनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। साथ ही शराब ढोने में प्रयुक्त वाहन को सीज कर लिया है।
उधर थानाध्यक्ष गंगोलीहाट प्रकाश चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में पुलिस ने थाना क्षेत्रान्तर्गत चेकिंग के दौरान आरोपी पूरन सिंह पुत्र लछम सिंह, निवासी जाखनी उप्रेती, थाना गंगोलीहाट, जनपद पिथौरागढ़ को 24 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब व 12 बोतल बीयर के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसके विरुद्ध भी आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया । बड्डा की पुलिस टीम में एसआई कंचन कुमार, कांस्टेबिल नैन सिंह, मनोज सिंह व गोविन्द वर्मा शामिल थे जबकि गंगोलीहाट की पुलिस टीम में थानाध्यक्ष गंगोलीहाट प्रकाश चन्द्र पाण्डे, कांस्टेबिल कमल सिंह व भगवत सिंह आदि शामिल रहे।
PITHORAGARH NEWS: दो अलग-अलग जगहों कुल 92 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब और 36 बोतल बीयर बरामद, तीन आरोपी किए गिरफ्तार, वाहन सीज
सीएनई रिपोर्टर, पिथौरागढ़जिले में दो अलग-अलग जगहों पर पुलिस टीमों ने 92 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब और 36 बोतल बीयर बरामद की है। इन मामलों…