Udham Singh NagarUttarakhand

किच्छा : विधायक शुक्ला ने किया 3 किलोमीटर मार्ग के नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास

लालपुर/किच्छा। क्षेत्रीय विधायक राजेश शुक्ला ने 1 करोड़ 56 लाख रुपए की लागत से प्रतापपुर से लोहर्रा, सुंदर कालोनी होते हुए लालपुर-नगला मोटर मार्ग तक लगभग 3 किलोमीटर मार्ग के पी.सी.द्वारा नवीनीकरण कार्य का शिलान्यास किया।

आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं विधायक बनने के बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के दर्जनों गांव की जीवन रेखा लालपुर-नगला मार्ग का नवनिर्माण कराया, सेनानी गांव को जिला मुख्यालय से जोड़ने के लिए सिडकुल-अटरिया मार्ग का निर्माण कराया। 24 सौ करोड़ रुपए की लागत से आनंदपुर के निकट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की स्वीकृति मिल चुकी है जल्दी ही हवाई अड्डे के निर्माण में कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

कहा कि पिछले जनप्रतिनिधियों द्वारा उपेक्षित किच्छा को लगातार संवारने का कार्य कर रहे हैं इसी दिशा में आज प्रतापपुर से विभिन्न मजरों से होते हुए लालपुर-नगला मार्ग तक 3 किलोमीटर मार्ग के नवीनीकरण निर्माण कार्य का आज शिलान्यास किए हैं मार्च के अंत तक उक्त मार्ग बनकर तैयार हो जाएगा। विधायक शुक्ला ने कहा कि देश व प्रदेश की भाजपा सरकार से किच्छा के विकास के लिए लगातार योजनाओं की स्वीकृति के बाद अब उन योजनाओं पर कार्य प्रारंभ हो गया है जिसका लाभ सुदूरवर्ती समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगा।

कहा की प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार के विकासपरक सोच के बल पर ही वो किच्छा विधानसभा में चौमुखी विकास कार्य करवा रहे हैं। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में देश व राज्य में सबका साथ सबका विकास व सबका विश्वास के नारे पर काम किया जा रहा है, उनके द्वारा विधानसभा क्षेत्र के मुख्य मार्गों का नवीनीकरण कराने के लिए धन स्वीकृत कराकर कार्य पूर्ण कराया जा रहा है। किच्छा को आदर्श विधानसभा बनाने के लिए प्रयासरत हू जिसका उदाहरण किच्छा शहर के बीच से बहने वाली लेफ्ट पाहा नहर को कवरिंग कराकर सड़क का निर्माण, शांतिपुरी मुख्य मार्ग का निर्माण, गोला नदी पर बड़ा पुल का निर्माण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा स्वीकृति के साथ ही बण्डीया में ओवरहेड टैंक के साथ पेयजल योजना, खुरपिया की 80 एकड़ में मॉडल डिग्री कॉलेज का निर्माण समेत अनेकों विकास योजनाओं पर कार्य चल रहे हैं।

इस दौरान कार्यक्रम को मंडल अध्यक्ष हरीश खानवानी व राज्य सहकारी बैंक के निदेशक जितेंद्र तिवारी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व ग्राम प्रधान रमेश चंद गुड्डू ने किया। इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान चंद्र प्रताप सिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेश प्रताप सिंह, धर्मेंद्र शाही, कृष्ण कान्हा तिवारी, डब्लू शाही, धीरेंद्र शाही, धीरेंद्र प्रताप सिंह, प्रेम श्रीवास्तव, लल्लन शाही, अजय तिवारी, मुन्ना तिवारी, डीएन यादव, चंदेश्वर तिवारी, सीटू श्रीवास्तव, राजन मिश्रा, नितिन मिश्रा, विपिन मिश्रा, मोहित मिश्रा, विनोद चंद, राम बहाल शुक्ला, दीपक मिश्रा, मयंक तिवारी, सुशील यादव, अमित मदान, लक्की सिंह, सौरव प्रताप सिंह, संजय कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती