हल्द्वानी। काठगोदाम क्षेत्र से एक ऐसा वाकया सामने आया है कि जिसे सुनकर लोगों को अपने कानों पर विश्वास नहीं हो रहा है। घटना है तो दो दिन पुरानी लेकिन है बिल्कुल सच। दरअसल काठगोदाम के एक होटल में एक व्यक्ति ने एक महिला और एक पुरूष को बुरी तरह से धुन डाला। किसी की समझ में कुछ नहीं आ रहा था।
रामनगर : दो माली परिवारों में देर रात खूनखराबा, महिला का पेट फाड़ डाला, तीन अन्य घायल
बाद में पता चला कि महिला गौलापार की रहने वाली है और दो बच्चों की मां है। रविवार को उसने काठगोदाम के एक होटल में कमरा बुक कराया और बताया कि उसका कोई रिश्तेदार आने वाला है। कुछ दोपहर बाद एक युवक दिल्ली से इस होटल में आया और पहले से बुक किए गए कमरे में ठहर गया। इसके बाद एक महिला सलवार सूट पहन कर उस कमरे में घुसी। होटल के कर्मचारियों को यहां तक कुछ भी अटपटा नहीं लगा लेकिन थोड़ी हीे देर में एक अन्य व्यक्ति धड़धड़ाता हुआ होटल में पहुंचा और उसने कमरे के दरवाजे पर दस्तक दी।
महिला ने दरवाजा खोला तो वह जींस और टॉप पहने हुए थी। इसके बाद क्या था महिला का कमरे में देख बाद में आया व्यक्ति हत्थे से उखड़ गया और उसने महिला की मौके पर ही पिटाई शुरू कर दी। कमरे में रहने वाला व्यक्ति बीच में आया तो उसकी भी धुनाई हो गई। दूसरे कमरे में रहने वाले लोगों ने पिटाई कर रहे व्यक्ति से माजरा पूछा तो कहानी सुनकर उन्होंने भी पहले व्यक्ति की पिटाई कर बहती गंगा में हाथ धो डाले।
हादसे में केंद्रीय मंत्री नाइक गम्भीर, पत्नी और पीए ने तोड़ा दम
चेहरा प्रोजेक्ट करने का हरदा का बयान समर्थकों ने लपका
दरअसल गौलापार की रहने वाली यह महिला पिछले कुछ दिनों से अपने फेसबुक फ्रेंड दिल्ली निवासी इस व्यक्ति की मोहब्बत में कैद थी। दोनों ने मिलने की ऐसी योजना बनाई कि पति व परिजनों को शक न हो। इसके लिए तय हुआ कि प्रेमी दिल्ली से यहां आए आर होटल में ठहरे, दोनों यहां मुलाकात करेंगे। इसके लिए महिला ने होटल भी बुक कराया और खुद भी चुपचाप उससे मिलने होटल में पहुंच गई। लेकिन कहते हैं न कि इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपता तो पति को अपनी बीवी के इस प्रेमी के बारे में पहले से ही शक था और वह जानबूझ कर अन्जान कनकर उसकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए था। इसलिए उसने पत्नी का पीछा करके होटल में छापामारी करके रंगे हाथों उसे अपने फेसबुक फ्रेंड के साथ दबोच लिया और उनकी धुनाई कर दी।
हालांकि लोक लाज और अन्य कारणों से किसी भी पक्ष ने पुलिस को मामले की तहरीर नहीं सौंपी है। इसलिए पुलिस के भी हाथ बंधे हुए थे। महिला ने बााद में पति के साथ जाने से इंकार कर दिया और अपने ससुराल चली गई।