मोटाहल्दू। क्षेत्र के गांव सूपी भगवानपुर निवासी मीनाक्षी कबडाल के टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया में चयन होने पर जयपुर खीमा ग्रामसभा की ग्राम प्रधान सीमा पाठक ने क्रिकेटर मीनाक्षी को उनके निवास में जाकर सम्मानित किया और उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधान सीमा पाठक का कहना है कि मीनाक्षी ने हमारे क्षेत्र के साथ.साथ उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। वह बचपन से ही खेल के प्रति जागरूक थी। प्रधान सीमा पाठक ने बताया कि मीनाक्षी स्कूल समय में उनकी स्टूडेंट भी रही है। आज उन्हें मीनाक्षी की इस सफलता पर गर्व होता है। वहीं क्रिकेटर मीनाक्षी कबडाल का कहना है कि फरवरी माह में उन्हें आगरा से बुलावा आया है और उन्हें आगरा की टीम से खेलना है। उसके पश्चात मार्च महीने में नेपाल में होने वाली लीग में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करना है। इस दौरान मुख्य रूप से ग्राम प्रधान मीना भट्ट, समाजसेवी कीर्ति पाठक, सुरेश चंद्र कबड़ाल के साथ तमाम लोग मौजूद थे।
मोटाहल्दू न्यूज: ग्राम प्रधान सीमा पाठक ने क्रिकेटर मीनाक्षी को किया सम्मानित
मोटाहल्दू। क्षेत्र के गांव सूपी भगवानपुर निवासी मीनाक्षी कबडाल के टेनिस बॉल क्रिकेट फेडरेशन ऑफ इंडिया में चयन होने पर जयपुर खीमा ग्रामसभा की ग्राम…