पिथौरागढ़। यहां की भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा से लगते सुनखोली गांव में नामकरण संस्कार में गए एक व्यक्ति को कुछ लोगों ने लाठी डंडों से पीट पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। बाद में उसने दम तोड दिया। मृतक के भाई की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अभी तीनों हत्यारोपी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।
एक मंडप, दो दुल्हनें और चंदू बन गया दोनों का पति, तीनों के परिजनों ने दिया आशीर्वाद
मिली जानकारी के अनुसार सुनखोली गांव निवासी तेज सिंह कठायत के घर पर नामकरण संस्कार का कार्यक्रम था, सुनखोली गांव का ही गगन सिंह भी इस कार्यक्रम में गया था। अस्कोट थाने में दी गई तहरीर के अनुसार गुरूवार की रात्रि लगभग 11 बजे सोबन सिंह ऐरी, हरीश सिंह कठायत और चंचल सिंह कठायत कार्यक्रम में पहुंचे और गगन सिंह बुलाकर घर से बाहर ले गए। उन्होंने गांव से आधा किमी. दूर मशानी मंदिर के पास लाठी-डंडों से पीट पीटकर गगन को घायल कर दिया।
आज भी अंडर 300 रहा कोरोना का संक्रमण, सात की मौत, एसटीएच हल्द्वानी में 48 वर्षीय व्यक्ति की गई जान
जब काफी देर तक गगन वापस नहीं लौटा तो कार्यक्रम में उपस्थित गगन की मां को कुछ आशंका हुई। वह अपनी बहू के साथ मौके पर पहुंची। उन्होंने देखा कि तीनों लोग गगन को मार रहे हैं। उनके शोर मचाने पर हमलावर भाग खड़े हुए। घायलावस्था में पड़े गगन को गांव के ही एक व्यक्ति के गोठ में रखा गया। गगन के भाई जगत सिंह ने डौड़ा अस्पताल से चिकित्सक को बुलाया। चिकित्सक ने गगन की हालत देखते हुए उसे तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाने की सलाह दी। परिजन रात में ही गगन को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे। चिकित्सालय पहुंचने पर चिकित्सकों ने गगन को मृत घोषित कर दिया।
आज गगन के भाई ने अस्कोट थाने में तीनों हमलावरों के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को सौंपी। थानाध्यक्ष पीआर आगरी ने बताया कि मामले में धारा 302 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।