सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
यहां सर्किट हाउस में विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान व जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के मध्य बैठक हुई।
बैठक में जनपद के विकास कार्यों व कुछ अन्य बिन्दुओं पर गहन मंत्रणा हुई। विधानसभा उपाध्यक्ष श्री चौहान ने कहा कि जनपद के विकास के लिए लोकसेवकों तथा जनप्रतिनधियों का आपसी समन्वय से कार्य करना बेहद जरूरी है। तभी जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सकेगा। श्री चौहान ने जनपद के सेराघाट क्षेत्र में एक बहुद्देश्यीय शिविर लगाने व विस्थापित किये जाने वाले परिवारों के विस्थापन के लिए आवश्यक कार्यवाही की अपेक्षा जिलाधिकारी से की। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देशन में जनपद के विकास के लिए पूरा प्रयास किया जाएगा और जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर विकास कार्य सम्पादित होंगे। उन्होंने जल्दी ही सेराघाट क्षेत्र में बहुद्देश्यीय शिविर लगाने व आपदा प्रभावित परिवारों को विस्थापन के लिए आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन भी दिया। मालूम हो कि पिछले दिनों श्री चैहान ने विशेषाधिकार हनन का मामला उठाया था।
ALMORA NEWS: विधानसभा उपाध्यक्ष चौहान व डीएम भदौरिया के बीच बैठक में कई बिंदुओं पर मंत्रणा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ायहां सर्किट हाउस में विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान व जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया के मध्य बैठक हुई। बैठक में जनपद के विकास…