ब्रेकिंग लालकुआंः मंदिरों में चोरी करने वाले सोनू-मोनू मूर्तियों व सामान के साथ गिरफ्तार

लालकुआं। अवंतिका माता मंदिर और सोयाबीन फैक्ट्री परिसर हल्दूचौड के शिव मंदिरों में चोरी करने वाले दो सगे भाईयों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर…

लालकुआं। अवंतिका माता मंदिर और सोयाबीन फैक्ट्री परिसर हल्दूचौड के शिव मंदिरों में चोरी करने वाले दो सगे भाईयों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके हवाले से चुराया गया सामान भी बरामद हो गया है। इन मामलों में एक चोर पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर को लालकुआं के वार्ड नंबर 2 निवासी भुवन पांडे पांडे कोतवाली में तहरीर दी थी कि 30 दिसंबर की रात्रि में चोरों ने अवंतिका मंदिर लाल कुआं से मूर्ति व सामान चोरी कर लिया है।
इसके अलावा इसी दिन सोयाबीन फैक्ट्री निवासी त्रिलोचन पाठक ने भी मंदिर में चोरी की तहरीर पुलिस को सौंपी थी। पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल के बाद डोरेमोन नामक एक चोर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। शेष दो चोरों को पुलिस ने कल गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार चोरों के नाम सोनू मौर्य व मोनू मौर्य हैं। दोनों सगे भाई हैं और गोपी पुरम बच्ची धर्मा हल्दुचौड़ के रहने वाले हैं। उनके हवाले से
दोनों मंदिरों से चोरी की गयी मूर्तियां व बर्तन व अन्य सामान बरामद हुआ है।
पुलिस टीम में हल्दूचौड चैकी प्रभारी उप निरीक्षक अजेन्द्र प्रसाद, एसआई कमित जोशी, महिला उप निरीक्षक सीमा आर्या, कांस्टेबल ललित सती व रमेश नाथ आदि शामिल थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *