सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत
रानीखेत में आज से शुरू हुई सैन्य भर्ती के दौरान तमाम जनपदों व कई राज्यों से आये हजारों की तादात में युवकों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर छावनी परिषद ने दुर्गा पूजा महोत्सव समिति की मांग पर पर्याप्त अलाव की व्यवस्था की है। जिसके बाद युवकों का हुजूम व आम नागरिक कुछ राहत महसूस कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि गत दिवस रविवार को नगर रानीखेत में सैनिको कीें भर्ती के लिए कई राज्यों से नव युवकों का हजूम पहुंचा हुआ है। आज 28 दिसबंर से अलग—अलग जिले एवं राज्य से सैन्य भर्ती होनी है। रानीखेत संयुक्त मजिस्ट्रेट के आदेशों पर रानीखेत तहसीलदार विवेक राजोरिया ने जानकारी देते हुए बताया की बाहर से भर्ती होने आये तमाम अभ्यर्थियों के लिए रंगोली मैरिज हाल में खाने एवं रहने की की नि:शुल्क व्यवस्था की गयी है। उसके बावजूद भी अधिक संख्या होने पर मिशन इंटर कालेज में रहने—खाने की अतिरिक्त व्यवस्था प्रशासन द्वारा की जा रही है। गत देर शाम दुर्गा पूजा महोत्सव समिति द्वारा प्रशासन के सहयोग से यहां विजय चौक चौराहा, रंगोली मैरिज हाल, गांधी चौक चौराहे पर अलाव जलाया गया। इस अभियान में दुर्गा पूजा महोत्सव समिति के अध्यक्ष अजय बबली, नीरज तिवारी, नरेश अग्रवाल, गौरव तिवारी, विनय तिवारी, कपिल भाष्कर, हेम भगत, हरीश भाई, मंटू भाई आदि ने सहयोग दिया।
रानीखेत में सैन्य भर्ती के लिए उमड़ी बेरोजगार युवाओं की भीड़, जगह—जगह अलाव की व्यवस्था, दुर्गा पूजा समिति ने दिया सहयोग
सीएनई रिपोर्टर, रानीखेतरानीखेत में आज से शुरू हुई सैन्य भर्ती के दौरान तमाम जनपदों व कई राज्यों से आये हजारों की तादात में युवकों को…