काशीपुर ब्रेकिंग: इधर दुल्हन के घर बारात का इंतजार, उधर घर से गायब हो गया डाक्टर दूल्हा

रूद्रपुर। उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगें। दरअसल काशीपुर कोतवाली क्षेत्र की एक आवासी कालोनी में रहने वाले एक व्यक्ति की बेटी के विवाह की सारी तैयारियां पूरी हो गई थी। शामियाना सज चुका था, मेहमानों के लिए खाना तैयार हो चुका था, लड़की को दुल्हन का लिबास पहना दिया गया था अब तो इंतजार था बारात का। लेकिन बारात नहीं आई। पता करने पर मालूम हुआ कि दूल्हा घर से भाग खड़ा हुआ है। फिर क्या था बौखलाये लड़की के परिजन कोतवाली जा पहुंचे। वहां उन्होंने दूल्हें के खिलाफ दो वर्ष तक लड़की के यौन शोषण का मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस अब मामले की जांच में जुटी है। इस बीच खबर है कि युवक ने लड़की के भाई को फोन करके बताया था कि वह शादी नहीं कर सकता। युवक गंगे बाबा रोड पर अपना क्लीनिक चलाता है। युवती के परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवती डाक्टर के पास यददा कदा दवाई लेने जाया करती थी, डाक्टर ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया और उसे विवाह का झांसा देकर उसके साथ कई बार संबंध भी बनाए। इस बीच कुछ दिन पहले ही यह बात पता चली तो युवती के पिता ने डाक्टर के परिजनों से इस बात को लेकर नाराजगी जताई इस पर डाक्टर शादी के लिए राजी हो गया।
तय किया गया कि 19 दिसंबर को विवाह होगा। कल यानी शनिवार को डाक्टर की बारात युवती के घर पहुंचनी थी। शादी की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। मोहल्ले में टेंट लगाया जा चुका था। शादी के लिए दहेज का सामान खरीदा जा चुका था। बरातियों के लिए खाना भी तैयार हो गया लेकिन तब ही खबर मिली की लड़का घर से लापता हो गया है। बताया जा रहा है कि फोन पर लड़के ने लड़की के भाई से कहा कि वह शादी करने के लिए तैयार नहीं है। इसके बाद तो युवक की ओर से एक के बाद एक धोखाधड़ी से बौखलाए युवती के परिजन काशीपुर कोतवाली जा धमके। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।