Breaking NewsCrimeUttar Pradesh

वाह जी : कोरोना से डूबे व्यापारी को बेच दिया नौ लाख का कारामाती बल्ब, इससे पहले ढाई करोड़ में बेचा गया था अलादीन का चिराग


नई दिल्ली। अगर आपसे कोई कहे की एलईडी के दो बल्बों की कीमत नौ लाख रुपये तो आप का दिमाग एक बार तो घूमेगा ही लेकिन दिल्ली के एक कारोबारी का दिमाग बल्बों को खरीदते समय तो नहीं घूमा लेकिन बल्ब खरीदने के बाद ऐसा घूमा कि वह सीधे पुलिस के पास जा पहुंचा।

दरअसल लखीमपुर खीरी के तीन युवकों ने उसे करामाती बल्ब के नाम पर एलईडी के दो साधारण बल्ब बेच दिए थे। इससे पहले एक युवक विदेश के एक डाक्टर को ढाई करोड़ रुपये में अलादीन का चिराग भी बेच चुका है। दरअसल तीन युवकों ने एक व्यापारी को कथित तौर पर 9 लाख में करामाती (जादुई) बल्ब बेच दिया। ठगों ने बिजनेसमैन को झांसा दिया कि इस बल्ब के जरिए उसे सोने जैसी महंगी धातुओं की प्राप्ति होगी और उसके घर में समृद्धि आएगी। आरोपी लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं। आरोपी ने विशेष मैग्नेट के जरिए बल्ब को तरह-तरह से जलाकर कारोबारी का विश्वास जीत लिया और फिर उसे वो बल्ब 9 लाख रुपये में बेचकर वहां से चलता बना। व्यापारी कोरोना की वजह से अपने कारोबार में नुकसान का सामना कर रहा था और आसानी से पैसा कमाना चाहता था।

यह मामला तब सामने आया जब तीनों आरोपियों- छुटकन खान, मासूम खान और इरफान खान के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज हुई। पीड़ित कारोबारी और शिकायतकर्ता की पहचान नितेश मल्होत्रा ​​के रूप में हुई है।

अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों में से एक ने मल्होत्रा ​​को कथित रूप से ‘करामाती’ बल्ब बेचने की पेशकश की। पीड़ित के मुताबिक आरोपी ने कहा कि यह बल्ब समृद्धि प्रदान करेगा। मल्होत्रा को आरोपियों के इरादों पर शक नहीं हुआ और उसने उस बल्ब को 9 लाख रुपये में खरीद लिया जो कि एक साधारण बल्ब निकला। इस मामले को लेकर खीरी के एसएसपी विजय ढुल ने कहा, “इरफान पर आधा दर्जन धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं। इससे पहले उसके खिलाफ एक मासूम से धोखाधड़ी और रंगदारी के मामले में भी केस दर्ज हो चुका है। इस साल अक्टूबर में, दो लोगों ने कथित तौर पर मेरठ में लंदन से लौटे एक डॉक्टर को ढाई करोड़ रुपये में ‘अलादीन का चिराग’ बेच दिया था।

उत्तराखंड ब्रेकिंग : शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन कोरोना पॉजिटिव, दो रिश्तेदारों की मौत

हल्द्वानी ब्रेकिंग : रामपुर रोड पर एस मोड़ के पास दर्दनाक हादसा, तल्लीताल निवासी युवक की मौत

ऐसी भी क्या दुश्मनी : दूल्हे के चाचा ने अलग से कार्ड छपवा कर बुला दिए सैकड़ों मेहमान, शादी में डाल दिया पंगा, मामला पहुंचा रामनगर कोतवाली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती