बागेश्वर। बागेश्वर में आज कोरोना से हुई मौत के मामले में कुछ नई जानकारियां सामने आई है। मृतक 75 वर्षीय बुजुर्ग हैं और उन्हें कोरोना संक्रमण के कारण कल शाम को ही कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया था। आज दस बजकर 52 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली। वे कपकोट के गोगिना क्षेत्र के रहने वाले थे। जिले में कोरोना से यह 9वीं मौत है। इससे पहले 17 जून को 18 वर्षीय नवयुवक की, 12 सितंबर को 60 वर्षीय महिला, 17 नवंबर को 40 वर्षीय व्यक्ति की,22सितंबर को 71 वर्षीय बुजुर्ग की,3अक्टूबर को 35वर्षीय महिला की, 19 अक्टूबर को 48 वर्षीय महिला की,22 अक्टूबर को 58 वर्षीय पुरुष की, 8 नवंबर को 65 वर्षीय व्यक्ति ने दम तोड़ा था।
बागेश्वर ब्रेकिंग : कोविड केयर सेंटर में भर्ती कोरोना संक्रमित ने तोड़ा दम
बागेश्वर। कोरोना ने बागेश्वर के एक और नागरिक की जान ले ली। प्रभारी सीएमओ डा. वीके सक्सेना ने बागेश्वर में एक मरीज की मौत की पुष्टि की है। लेकिन उन्होंने मृतक के बारे में बाकी जानकरी देने से इंकार कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार मृतक व्यक्ति कल ही कोविड केयर सेंटर में भर्ती किया गया था।