रुद्रपुर। दो भाइयों जमीनी विवाद में पाकिस्तान बीच में आ गया है। यहीं नहीं पाकिस्तान के नंबर से व्हाट्सअप संदेश भेजकर या तो जमीन बड़े भाई के नाम करने या फिर पचास लाख रुपये देने वर्ना 15 दिन के भीतर छोटे भाई को जान से मार देने की धमकी दी गई है। पीड़ित ने अपने बेटे के मोाबाइल पर आए इस संदेश की प्रति गदरपुर थाने में देते हुए अपने ही बड़े भाई पर उसके व उसके परिवार को जान से मारने की साजिश रचने का आरोप लगाया है।
मिली जानकारी के मुताबिक एक्सिस बैंक रुद्रपुर रोड गदरपुर निवासी राजकुमार ने गदरपुर थाने में तहरीर देते हुए बताया है कि उसके पिता करमचंद का देहांत एक सितंबर 2002 को हो गया था। उनके मृत्यु से पहले ही उसका भाई जगतपुरा, रुद्रपुर निवासी अशोक कालड़ा पिता की संपत्ति से अपना पूरा हिस्सा ले चुका था। आरोप है कि पिता की मृत्यु के बाद भी अशोक बेइमानी पर उतर आया और राजकुमार से लगभग 15 लाख रुपये ले लिए। इसके बावजूद संपत्ति बंटवारे के लिए अशोक ने तहसील गदरपुर में मुकदमा दायर कर दिया। राजकुमार ने भी ऐसा ही एक केस उस पर कर दिया। तहरीर के मुताबिक इसके बाद से अशोक,उसके दो बेटे व उनसे जुड़े कुछ अन्य लोग मामले को वापस लेने के लिए उस पर दवाब बना रहे थे। वे या तो आधी जमीन देने की बात कर रहे हैं या फिर पचास लाख रुपये देने की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर वे राजकुमार को परिवार सहित जान से मारने की धमकियां भी देते हैं।
ताजा घटनाक्रम के अनुसार दो मई को राजकुमार का बेटा कशिश कालड़ा सुबह सो कर उठा और उसने अपना मोबाइल आन किया तो उसके व्हाट्सअप पर —923358525342 नंबर से एक संदेश आया हुआ था। संदेश में लिखा था कि अपने पापा से कहो कि अशोक से राजीनामा कर ले और जमीन का कब्जा दे दे या 50 लाख रुपये कैश दे दे वर्ना 15 दिन बाद तुम्हारे पिता को मार देंगे।
इस संदेश को भेजने वाले का मोबाइल नंबर देख कर सब सकते में आ गए। दरअसल मोबाइल नंबर के प्रारंभ में —91 के स्थान —92 दर्ज था जो कि पाकिस्तान का इंटरनेशनल कोड है। अगले ही दिन राजकुमार इस मामले में सारे तथ्य लेकर गदरपुर पुलिस थाने पहुंचा और अपने ही बड़े भाई के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय साजिश रचने की तहरीर सौंप आया। पुलिस मामले की जंच कर रही है।
ब्रेकिंग उत्तराखंड : दो भाईयों के बंटवारा विवाद के बीच में आया पाकिस्तान, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जांच शुरू
रुद्रपुर। दो भाइयों जमीनी विवाद में पाकिस्तान बीच में आ गया है। यहीं नहीं पाकिस्तान के नंबर से व्हाट्सअप संदेश भेजकर या तो जमीन बड़े…