देहरादून। कोरोना ने आज प्रदेश को नए संक्रमण के मामले में तो राहत दी है लेकिन मृत्यु के कारण स्वास्थ्य विभाग के माथे पर चिंता की लकीरें अवश्य दिखाई पड़ रही है। आज प्रदेश में 355 लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया। जबकि 11 लोगों ने प्रदेश भर में कोरोना के कारण दम तोड़ा। अब प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 72997 जबकि कोरोना के कारण दम तोड़ने वालों की संख्या 1196 तक जा पहुंची है। आज प्रदेश भर से 317 लोगों को कोरोना से जंग जीतने के बाद घर भेजा गया। इस प्रकार प्रदेश में अभी 4682 लोग अलग अलग चिकित्सालयों में अपना इलाज करवा रहे हैं।
आज देहरादून में 128, पिथौरागढ़ में 51, पौड़ी में 39, हरिद्वार में 28, नैनीताल व चमोली में 24—24, उधम सिंह नगर में 18, अल्मोड़ा में 14,टिहरी में नौ, बागेश्वर व चंपावत में 6— 6, उत्तरकाशी में 5 व रुद्रप्रयाग में 3 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए।
आज कैलाश हास्पिटल देहरादून में एक,जीडीएमसी देहरादून में 2,हिमालयन चिकित्सालय जौलीग्राट में 2,पिथौरागढ़ जिला चिकित्सालय में एक, एसटीएच हल्द्वानी में 2,एसएम आईएच में 2 व एम्स ऋषिकेश में एक कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा।