नालागढ़ ।एशियन कंकरीट्स सीमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड बीड़पलासी नालागढ़ द्वारा अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए प्रदेश सरकार को 500 आक्सीमीटर और 200 थर्मामीटर दिए। कम्पनी के निदेशक कर्ण अग्रवाल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को आक्सीमीटर और थर्मामीटर दिए।
मुख्यमंत्री ने इस कार्य के लिए कम्पनी प्रबंधन के प्रयासों की सराहना की और कहा कि इससे कोरोना पीड़ि़त लोगों को राहत प्रदान करने में सहायता मिलेगी।
कर्ण अग्रवाल ने बताया कि उद्योग प्रबंधन सामाजिक कार्यों में बढ़चढ़ कर भाग लेता है और कोविड-19 के दौरान उद्योग प्रबंधन द्वारा सहयोग दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी मिलकर कोविड-19 को पराजित कर सकते हैं। इस दौरान प्लांट हैड अरविंद रमन भी मौजूद थे।