अल्मोड़ा न्यूज: सल्ला में क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, सोडा की टीम ने जीता उद्घाटन मैच, कर्नाटक ने किया शुभारंभ
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विकासखंड भैंसियाछाना के ग्राम सल्ला में गत वर्षों की भांति इस वर्ष क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो गया है। जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि एवं एनआरएचएम उत्तराखंड के पूर्व उपाध्यक्ष बिट्टू कर्नाटक ने किया।
उद्घाटन मैच कफड़खान (सोडा) व सल्ला की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें सोडा की टीम ने सल्ला की टीम को 61 रन से पराजित कर उद्घाटन मैच अपने नाम किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सोडा की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 148 रन बनाए और इस लक्ष्य का पीछा करते हुए सल्ला की पूरी टीम 87 रनों में ऑल आउट हो गई। सोडा की ओर से मुकेश ने 57 व राहुल ने 62 रनों की शानदार पारी खेली, जवाब में सल्ला का कोई भी बल्लेबाज बेहतर बल्लेबाजी नहीं कर पाया। सोडा की ओर से राहुल ने 3 विकेट और मुकेश ने 2 खिलाड़ियों को शानदार गेंदबाजी करते हुए आउट किया। मैन ऑफ द मैच राहुल ने शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट भी लिए। जिन्हें मुख्य अतिथि द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि बिट्टू कर्नाटक ने सर्वप्रथम बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र का माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। तत्पश्चात विधिवत रिबन काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए कुछ गेंदें खेलकर सल्ला क्रिकेट लीग का शुभारंभ किया। श्री कर्नाटक ने कहा कि क्रिकेट में युवा अपना भविष्य तलाशने के लिए बेहतर अभ्यास निरंतर करें। ताकि आने वाले समय में वह बड़े मैचों के लिए तैयार हो सकें। उन्होंने युवाओं से कहा कि आज समाज में सबसे बड़ी बुराई नशा है, जहां बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने जात-पात, छुआछूत, ऊंच-नीच के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ी। वैसे ही उनसे प्रेरणा लेकर हमें आज मिलकर नशे के खिलाफ एक बड़ी लड़ाई लड़नी होगी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के साथ ग्राम प्रधान बलवंत टम्टा, उप प्रधान संतोष कुमार, ग्राम प्रधान गौरव कांडपाल, राफा क्रिकेट क्लब के सचिव रोहित शैली, उपाध्यक्ष हेम जोशी, नवाज खान, प्रकाश सिंह मेहता आदि शामिल थे। उद्घाटन अवसर पर आयोजक मंडल की ओर से मुख्य आयोजक नीरज आर्य, सूरज कुमार आर्य, साहिल कुमार, मनीषा आर्या, कमलेश कुमार सहित अनेक खेल प्रेमी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दीपक मेहता ने किया।