देहरादून। उत्तराखंड स्वास्थ्य महकमे ने आज दोपहर दो बजे का हैल्थ बुलेटिन जारी कर दिया है। आज 347 सैंपलों की जांच के बाद भी कोई कोरोना पाजिटिव नहीं मिला। अब प्रदेश के अलग अलग कोविड चिकित्सालयों में कुल 15 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। आज छह मरीजों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेज दिया गया। आज जांच के लिए 215 सैंपल भेजे गए।
अल्मोड़ा से आज दो सैंपल जांच के लिए भेजे गए। देहरादून से 30, हरिद्वार से 13, उधमसिंह नगर से 56 और उत्तरकाशी से चार सैंपल जांच के लिए भेजे गए। देहरादून के 116,हरिद्वार के 19, नैनीताल के पांच, पौड़ी के पांच, उधमसिंह नगर के 71 और उत्तरकाशी के 21 सेंपल निगेटिव पाए गए।
प्रदेश में कोरोना को हराने वालों रोगियों का प्रतिशत 73.77 प्रतिशत हो गया है। सैंपलों की जांच में 0.71 प्रतिशत सैंपल पाजिटिव पाए गए हैं। पिछले सात दिनों में उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की दोगुनी होने की दर 96 दिन हो गई है।