ओखलकांडा न्यूज : शिकारी लखपत कुछ दिन के लिए घर लौटे, 19 को करेंगे वापसी, तुषराण के नरभक्षी को मारने की जिम्मेदारी मिली है उन्हें

हल्द्वानी। ओखलकांडा के तुषराण गांव के नरभक्षी को ढेर करने आए उत्तराखंड के अब तक के सबसे सफल शिकारी लखपत रावत कई दिनों तक जंगल…

हल्द्वानी। ओखलकांडा के तुषराण गांव के नरभक्षी को ढेर करने आए उत्तराखंड के अब तक के सबसे सफल शिकारी लखपत रावत कई दिनों तक जंगल की खाक छानने के बाद कुछ दिनों का अवकाश लेकर अपने घर लौट गए हैं। अब वे 19 नवंबर को दोबारा से इलाके में आएंगे। इस बीच खबर यह है कि 22 नवंबर को वन विभाग द्वारा जारी नरभक्षी गुलदार के डेथ वारंट की समय सीमा समाप्त हो जाएगी।

हल्द्वानी : नशा मुक्ति केंद्र का चालक गिरफ्तार, आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिस

हम आपको बता दें कि तुषराण व उससे लगभग पांच किमी दूर बजवाड़ गांव में गुलदारों ने तीन लोगों की हत्या कर दी थी। इसके बाद वन विभाग ने दो गुलदारों को नरभक्षी घोषित किया था। इनके खात्मे के लिए मेरठ और गैरसैंण से शिकारी बुलाए गए थे। तुषराण नरभक्षी को समाप्त करने की जिम्मेदारी लखपत सिंह को सौंपी गई थी जबकि बजवाल के नरभक्षी को मारने की जिम्मेदारी मेरठ के शिकारी हादी को सौंपी गई। दोनों ही शिकारी लगातार गांव व जंगलों की खाक छानते रहे लेकिन कई दिनों के बाद भी उनके हाथ खाली ही रहे। इस बीच शिकारी लखपत रावत ने नरभक्षी के शिकार करने के ढंग समय आदि पर रिसर्च कर ने के बाद निष्कर्ष निकाला है कि दोनों गांवों में एक ही नरभक्षी लोगों को शिकार बना रहा है। लेकिन वन विभाग अभी उनके तर्क से सहमत नहीं है।

ब्रेकिंग न्यूज : खत्म हुआ बेरीनाग के नरभक्षी तेंदुए का खौफ, शिकारी जॉय हुकील ने बनाया 40वां शिकार, गांव में वाह—वाह

उधर घर पर किसी आयोजन की वजह से लखपत सिंह रावत अपने सहयोगी व बेटे के साथ कल वापस गैरसैंण लौट गए। उन्होंने बताया कि वे अब 19 नवंबर को दोबारा तुषराण लौटेंगे। उन्होंने बताया कि वन विभाग द्वारा जारी नरभक्षी के डेथ वारंट की समय सीमा 22 नवंबर को समाप्त हो रही है। उनका कहना है कि तीन हत्याओं के बाद नरभक्षी इलाके भर में कहीं दिखई नहीं पड़ा इसका यह अर्थ भी हो सकता है कि नरभक्षी बजवाल गांव से लगती चंपावत वन प्रभाग की सीमा में घुस गया हो।

ब्रेकिंग नैनीताल : सड़क पर घूमने निकले मार्निंग वाकर, सड़क किनारे पेड़ से लटकी मिली महिला की लाश


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *