नैनीताल। अपर जिलाधिकारी कैलाश सिंह टोलिया की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय सभागार में जी.बी. पंत नेशनल इन्स्टीटयूट ऑफ हिमालय पर्यावरण एवं प्रबंधन, कोसी कटारमल (अल्मोड़ा) के माध्यम से उत्तराखण्ड राज्य हेतु जिला/राज्य पर्यावरण योजना तैयार किये जाने में इन्स्टीटयूट को आपेक्षित सहयोग प्रदान किये जाने के संबंध में कार्यशाला आयोजित की गयी। कार्याशाला में डी.जे.सी. कुनियाल, वैज्ञानिक एंव हैड सी.ई.ए एवं सी.सी/नोडल आफिसर जी.बी. पंत नेशनल इन्स्टीटयूट ऑफ हिमालय पर्यावरण एवं प्रबंधन, कोसी कटारमल (अल्मोड़ा) द्वारा व्याख्यान दिया गया।
वीडियो कॉन्फ्रेंस में प्रतिनिधि प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड डी.के.जोशी, जी.बी. पंत नेशनल इन्स्टीटयूट ऑफ हिमालय पर्यावरण एवं प्रबंधन, कोसी कटारमल डॉ. दलबीर सिंह, अधिशासी अभियंता नगर पंचायत विजय बिष्ट, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, उप जिलाधिकारी गौरव चटवाल, प्रतीक जैन, विवेक राय, अनुराग आर्य, प्रभागीय वनाधिकारी टी.आर बीजूलाल, भू-वैज्ञनिक/प्रभारी खान अधिकारी रवि नेगी, अपर पुलिस अधीक्षक राजीव मोहन, आपदा प्रबंधन अधिकारी शैलेश कुमार आदि मौजूद थे।
काम की खबर : कल हल्द्वानी के इन इलाकों में 10 से 5 बजे तक नहीं रहेगी बिजली