NainitalUttarakhand
कालाढूंगी : क्षेत्रवासियों की विधायक से मुलाकात, आईटीआई में नए ट्रेड खोले जानें की मांग
कालाढूंगी। कालाढूंगी के क्षेत्रवासियों ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक बंशीधर भगत से मुलाकात की तथा कालाढूंगी में चल रहे राजकीय आईटीआई में नए ट्रेड खोलने के संबंध में अनुरोध किया गया। वर्तमान में कालाढूंगी आईटीआई में मात्र दो ट्रेड ही संचालित हो रहे है, विधायक से कालाढूंगी आईटीआई में फिटर और इलेक्ट्रिशियन का ट्रेड स्वीकृत करवाने की मांग की गई। विधायक भगत ने आश्वासन दिया गया कि वह मुख्यमंत्री को अन्य ट्रेड खोले जाने हेतु पत्र लिखकर अनुरोध करेंगे। विधायक से मुलाकात करने वालों में महेंद्र दिगारी, अनिल बिष्ट, विनोद बुधलाकोटी, मनमोहन बसेड़ा, विक्रम जंतवाल, कुंदन जंतवाल व सभासद कविता वालिया आदि शामिल थे।
कालाढूंगी न्यूज़ : भोजन माताओं से कराई जाती है कमरों व मैदान की सफाई, श्रम सचिव को भेजा ज्ञापन