कालाढूंगी : बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सांकेतिक धरना
कालाढूंगी। प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर बेरोजगारों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ और उन्हें रोजगार दिए जाने की मांग को लेकर सरकार बुधवार को कालाढूंगी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी पार्क में सांकेतिक धरना प्रदर्शन करते हुए राज्य व केंद्र सरकार से बेरोजगारों को रोजगार दिए जाने की मांग की। कांग्रेसियों का कहना था कि सरकार सत्ता में मग्न है और बेरोजगार दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। जब बेरोजगार सरकार से रोजगार दिए जाने की मांग कर तहे हैं तो उनपर लाठियां बरसाई जा रही हैं। धरना प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क एवं सेनेटाइजर का पालन किया गया। इस दौरान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष दीप चंद्र सती, नगर अध्यक्ष वकील अहमद, ब्लाक अध्यक्ष विक्रम सामंत, सलमान वारसी, नदीम अहमद, हरीश मेहरा, अर्णव कम्बोज, कादिर हुसैन, मुराद अंसारी व आसिफ राजा आदि मौजूद रहे।
कालाढूंगी : अपनी मांगों को लेकर गुर्जर समाज ने भेजा ज्ञापन