बागेश्वर न्यूज : डीएम के सवालों का जवाब नहीं दे पाए छात्र

बागेश्वर। कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए स्कूलों में की जा रहीव्यवस्थाओं का जिलाधिकारी विनीत कुमार ने राइंका बागेश्वर एवं इंटर कॉलेज रवाईखाल…

बागेश्वर। कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए स्कूलों में की जा रही
व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी विनीत कुमार ने राइंका बागेश्वर एवं इंटर कॉलेज रवाईखाल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से सवाल पूछे तो छात्र निरूत्तर हो गए और सही जवाब नहीं दे पाए। जिस पर जिलाधिकारी नाराज दिखे। इस दौरान जिलाधिकारी ने अलग-अलग कक्षाओं में जाकर छात्रों से वार्ता करते हुए आनलाईन पढाई के बारे में जानकारी प्राप्त कर उनसे विभिन्न विषयों के बारे में प्रश्न पूछे, जिसमें कई छात्रों द्वारा सही उत्तर न देने पर जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि शिक्षा की गुणवत्ता में किसी प्रकार का कोई समझौता न किया जाय इसके लिए सभी शिक्षक छात्रों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दे तथा उसकी गुणवत्ता पर वे भी स्वयं निगरानी करें।जिलाधिकारी ने प्रत्येक छात्रों का अनिवार्य रूप से थर्मल स्क्रीनिंग, सेनेटाईजेशन, मॉस्क का प्रयोग करने तथा छात्र-छात्राओं की बैठने की उचित व्यवस्था तथा स्वच्छ पेयजल व अभिभावकों द्वारा दिये गये सहमति पत्र आदि व्यवस्थाओं को देखा। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी पदमेन्द्र सकलानी, प्रवक्ता दीप जोशी, खंड शिक्षा अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी एवं शिक्षक मौजूद रहे।

खबरों को अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करे
Link


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *