नारायण सिंह रावत
सितारगंज। मीना बाजार रोड से लोकनिर्माण विभाग की ओर से हटाए जा रहे अतिक्रमण के खिलाफ व्यापारी धरने पर बैठ गए। व्यापार मंडल अध्यक्ष ने व्यापारियों को मोहलत देने और दूसरी जगह जमीन मुहैया कराने की मांग की। मीना बाजार रोड पर रोडवेज बस अड्डे के निर्माण हो रहा है। इसके चलते लोकनिर्माण विभाग की ओर से रोड चौड़ीकरण का काम किया जा रहा है। मंगलवार को लोनिवि की ओर से मीना बाजार रोड पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई। इसकी सूचना पर व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय गोयल के नेतृत्व में व्यापारी धरने पर बैठ गए। अध्यक्ष संजय गोयल ने कहा कि मीना बाजार रोड से अतिक्रमण हटाने से पहले दुकानदारों को मोहलत दी जाए। इसके अलावा इनको दूसरी जगह जमीन दी जाए। जेल कैम्प रोड महामंत्री परवेज पटौदी ने कहा कि दुकानदार उजाड़े जाने के बाद सड़क पर आ जाएंगे। इसलिए इनको समय दिया जाए। साथ ही कहीं और जगह उपलब्ध कराई जाए। इस मौके पर सचिन देवल, सलीम, दीपक देवल, देवेश कुमार, नरेश ठाकुर, नीरज गुप्ता, धीरज कुमार पटवा, ओमप्रकाश, राकेश कुमार, राजकुमार रस्तोगी, सुंदरलाल, महेश देवल, शकील अहमद, शाकिब अली, सईद अहमद, मोहम्मद यूनुस, हरस्वरूप, सुंदर लाल, बालकिशन आदि मौजूद थे।
बिजती रोड पर जमीन देने का है प्रस्ताव
नगर पालिका के मुताबिक दुकानदारों को दूसरी जगह व्यापार के लिए स्थान दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि नगर पालिका ने इसके लिए बिजती रोड पर जमीन आरक्षित की है। इस जमीन की फेन्सिंग और समतलीकरण का काम कराया जा रहा है। यहां व्यापारियों को लाटरी के जरिये दुकानें दी जाएंगी।