देहरादून/हल्द्वानी। रसोई गैस सिलेंडर की बुकिंग की प्रक्रिया एक नवंबर से बदल गई है। गैस बुक कराने के बाद उपभोक्ताओं के नंबर पर वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) भेजा जाएगा। जब सिलेंडर लेकर डिलीवरी ब्वॉय उपभोक्ता के घर पहुंचेगा तो उसे ओटीपी बताना होगा। हालांकि सभी उपभोक्ताओं के नंबरों पर अभी ओपीटी पहुंचने में दिक्कत हो रही है। इसी समस्या को देखतें हुए गैस उपभोक्ताओं को फिलहाल ओटीपी नहीं दिखा पाने पर भी गैस मिलेगी। मगर गैस लेते समय उपभोक्ता को अब डिजिटल भुगतान करना होगा।
उत्तराखंड एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष चमन लाल ने बताया कि ओटीपी प्रक्रिया शुरू हो गई है। रविवार को पहला दिन था और गैस बुकिंग कराने वाले 50 फीसदी उपभोक्ताओं को ही ओटीपी मिल सकी। इसलिए बिना ओटीपी भी गैस दी गई।
इंडेन गैस के उपभोक्ताओं का सिलेंडर बुकिंग का नम्बर रविवार से बदल गया है। सिलेंडर बुक कराने के लिए अब इंडेन के उपभोक्ताओं को 7718955555 डायल कराना होगा। हालांकि सिलेंडर डिलीवरी के लिए ओटीपी अभी लागू नहीं हो पाया है।
नवंबर महीने में घरेलू रसोई गैस की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इस महीने भी लोगों को गैस 613 रुपये की मिलेगी। हालांकि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 75 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है। अक्तूबर महीने में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 1198 रुपये का था, जबकि अब इसके लिए 1273.50 रुपये देने होंगे।
अच्छी खबर : उत्तराखंड से दिल्ली आनंद विहार-कश्मीरी गेट बस अड्डे तक जाएंगी रोडवेज की बसें