अल्मोड़ा। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में बाहरी जनपदों व राज्यों से आने वालों पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है। गत दिवस लोघिया पुलिस सहायता केन्द्र में उनि सौरभ भारती द्वारा कार संख्या डीएल-3सीसीसी-5025 को रोका गया। इस वाहन में राजेन्द्र सिंह पुत्र प्रताप सिंह, सन्तोष सिंह पुत्र तेज सिंह, गीता देवी पत्नी दिनेश सिंह, नारायण सिंह पुत्र तेज सिंह निवासीगण-चिल, दन्या तथा प्रकाश सिंह पुत्र खड़क सिंह निवासी सैलाकोट, पोस्ट दोरम, दन्या अल्मोड़ा उक्त ईनोवा वाहन में बिना वैध अनुमति के कोरोना रेड जाॅन दिल्ली से जनपद में प्रवेश कराना पाया गया। उपरोक्त सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरूण कुमार वर्मा ने बाताया कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु लगातार चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान उक्त वाहन में बिना अनुमति के दिल्ली से 05 व्यक्ति के अल्मोड़ा आने पर इनके विरूद्ध लाॅक-डाउन के नियमों के उलंघन करने में कोतवाली अल्मोड़ा में धारा-269/270/180 भादवि, 51(बी) आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 2/3 महामारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। उक्त सभी को टीआरसी अल्मोड़ा में क्वारैन्टीन हेतु भेजा गया है।
इधर एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने सभी जनपद वासियों से अपील की है कि सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पालन करें। सरकार द्वारा प्रदेश के प्रवासियों को नियत स्थान पर लाये जाने हेतु शासन प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही की जा रही है, बिना अनुमति के जनपद सीमा में प्रवेश किये जाने पर उनके विरूद्व वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।