सितारगंज : गोकशी की सूचना पर पुलिस का छापा, आरोपी मौके से फरार, प्रतिबंधित मांस व औजार बरामद

नारायण सिंह रावत
सितारगंज। गोकशी की सूचना पर पुलिस टीम ने ग्राम बिथा अकबर में दबिश डाली। मौके पर मौजूद पांचों आरोपी फरार हो गये। घटनास्थल से प्रतिबंधित और औजार बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गोकशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम बिथा अकबर में कुछ लोग आंगनबाड़ी केंद्र और मजार के पीछे गोकशी कर रहे हैं। सब इंस्पेक्टर धीरेंद्र परिहार के नेतृत्व में टीम ने गांव में छापा मारा। यहां पर पांच लोग गोकशी कर रहे थे। टीम को देखकर पिंटू पुत्र छोटा, इरशाद पुत्र रिफाकत हुसैन, अकरम पुत्र साबिर, आबिद पुत्र रहीश और जलालुद्दीन पुत्र शमशु उर्फ नेता फरार हो गए। यहां से प्रतिबंधित मांस, गोकशी के औजार, तराजू, बाट बरामद हुए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गोवंश संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। टीम में एसआई धीरेंद्र परिहार, एसआई सुरेंद्र कुमार, कांस्टेबल दीपक जोशी, नरेंद्र कुमार व वीरेंद्र दत्त थे।