रामनगर। अज्ञात कारणों के चलते एक सब्जी विक्रेता ने अपनी ही बहन पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल युवती को उपचार के लिए रामनगर सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां हालत गंभीर होने पर उसे हायर सैन्टर रैफर कर दिया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला बंबाघेर, हनुमान मंदिर के समीप रहने वाला निजाम नाम का युवक मोहल्ले में ही अपने घर के बाहर सब्जी की दुकान चलाता है तथा उसकी बहन 25 वर्षीय सकीना से उसका काफी समय से विवाद चलता आ रहा है। मंगलवार की तड़के किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया जिसके बाद निजाम ने अपनी बहन पर चाकू से कई वार कर दिए जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर होने के चलते उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाल रवि कुमार सैनी भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और घटना को लेकर परिजनों व आसपास के लोगों से जानकारी ली। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।