हल्द्वानी। बोर्डिंग स्कूलों को खोले जाने के लिए तैयार होने वाली एसओपी का खाका आज शासन को सौंपा जाएगा। इस खाके को तैयार करने से पहले स्कूल प्रबंधकों, शिक्षकों व अभिभावकों से चर्चा की गई है। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुदंरम के अनुसार एसओपी का खाका तैयार कर लिया गया है इस पर विस्तृत रिपोर्ट आज शासन को सोंप दी जाएगी। विदित रहे कि टीएसआर कैबिनेट ने दो नवंबर से स्कूल खोले जाने की इजाजत दे दी है। लेकिन स्कूल खुले तो बच्चों को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए क्या क्या सावधानियां बरतनी चाहिए यह अभी तय नहीं हुआ है।
इसके लिए विभाग ने शिक्षा विभाग से जुड़े अलग अलग वर्गों से राय लेकर एक रिपोर्ट तैयार की है। इस रिपोर्ट के आधार पर सरकार बोर्डिंग स्कूलों के लिए एसओपी तैयार करेेगी। फिलहाल स्कूलों में बोर्ड यानी दसवीं और 12वीं की कक्षाएं संचालित करने की योजना तैयार की जा रही है।