ब्रेकिंग न्यूज : मां ने डांटा तो उसे कमरे में बंद कर भाग निकलीं बेटियां, ज्योलीकोट से बरामद, फिर भी …

नैनीताल। मां की डांट से दो बेटियां ऐसी नाराज हुई कि उन्होंने मां को कमरे में बंद किया और अपने आप टैक्सी से घर छोड़कर…

नैनीताल। मां की डांट से दो बेटियां ऐसी नाराज हुई कि उन्होंने मां को कमरे में बंद किया और अपने आप टैक्सी से घर छोड़कर भाग निकलीं। वो तो मां ने ऐन वक्त पर किसी तरह से खुद को आजाद किया और पुलिस को मामले की जानकारी दी पुलिस ने दोनों लड़कियों ले जा रही टैक्सी को ज्योलीकोट के पास रुकवा कर लड़कियों को बरामद कर लिया। लेकिन इतना होने पर भी 19 और 17 साल की दोनों बहनों का गुस्सा शांत नहीं हुआ और उन्होंने मां के साथ घर जाने से ही इंकार कर दिया अंतत: दोनों लड़कियों को उनके ताऊ की सुपुर्दगी में दिया गया।

मामला आज सुबह का है जब मल्लीताल निवासी एक महिला ने अपनी 19 व 17 साल की बेटियों को किसी बात पर डांट दिया। इस पर लड़कियों ने मां को कमरे में बंद करके बाहर से कुंडी लगा दी और अपने आप घर से भाग गईं।
मां को जब बेटियों के घर से भाग जाने की भनक लगी तो उन्होंने किसी तरह पड़ोसियों से मदद की गुहार लगाई। जिन्होंने उन्हें कमरे का दरवाजा खोल कर मुक्त कराया। इसके बाद मां ने तल्लीताल डांठ तक अपनी बेटियों को खोजा लेकिन जब वे नहीं मिलीं तो पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने तुरंत डीआरसी यूनिट को सूचित किया। जहां से सूचना मिली कि दोनों लड़कियां टैक्सी से हल्द्वानी की ओर गई हैं।

पुलिस ने हल्द्वानी मार्ग की तमाम चोकियों को अलर्ट भेज दिया। ज्योलीकोट पुलिस ने बताई गई टैक्सी को रुकवाकर दोनों लड़कियों को बरामद कर लिया। ज्योलीकोट चौकी प्रभारी जोगा सिंह के अनुसार लड़कियों की चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के द्वारा काउंसिलिंग भी की गई, लेकिन लड़कियां अपनी मां के साथ जाने को तैयार नहीं हुई। आखिर में लड़कियों को उनके ताऊ की सुपुर्दगी में दे दिया गया।

1 नवंबर से बदल जाएगा एलपीजी सिलेंडर की होम डिलीवरी का सिस्टम, लागू होगा नया नियम





Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *