बागेश्वर। जनपद में आज कोरोना के आठ नए केस ट्रेस किए गए जबकि 18 मरीजों को कोरोना से जंग जीतने के बाद घर भेजा गया। अब जिले के कोविड चिकित्सालय में 56 लोगों को इलाज किया जा रहा है।
क्रिएटिव न्यूज एक्सप्रेस की खबरों को अपने मोबाइल पर पाने के लिए लिंक को दबाएं
अपर मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर डॉ. वीके सक्सेना ने बताया कि जनपद से आज कोरोना वायरस संक्रमण की जांच हेतु 398 लोगों के सैंपल भेजे गये हैं। अब तक 22866 सैंपल भेजे जा चुके हैं, जिनमें से अभी तक जनपद में कोरोना के 751 पॉजिटिव केस आयें हैं, जिनमें से 692 मरीज स्वस्थ होने के उपरान्त उन्हें कोविड चिकित्सालय से डिस्चार्ज किया जा चुका है। शेष 56 संक्रमित मरीजों का उपचार कोविड चिकित्सालय बागेश्वर में किया जा रहा हैं। सूचना प्राप्त होने तक आज जनपद में कोरोना के 8 नए केस आए हैं तथा 18 मरीजों को आज डिस्चार्ज किया गया।