हल्द्वानी। उत्तराखंड के सदन में नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा ह्दयेश ने कहा है कि कोरोना संकअ में देश के सभी छोटे और बड़े व्यापारी लॉक डाउन को सफल बनाने में लगातार अपनी दुकानें बंद करके बैठे हैं। ऐसे में सरकार यदि गैर जरूरी सामान की आन लाईन बिक्री शुरू करवाती है तो छोटे और फुटकर विक्रेताओं में निराशा फैलना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा है कि सरकार की हर अपील पर छोटे और खुदरा व्यापारी पूरी तरह से समर्थन दे रहे हैं। इससे उन्हें आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ रहा है। ऐसे में गैर जरूरी सामान की आन लाइन बिक्री के लिए बड़ी कंपनियों को इजाजत देना भारत के छोटे खुदरा व्यापारियों की रोजी रोटी पर लात मारने जैसा होगा। इसलिए वे सरकार से आग्रह करती हैं कि बड़ी कंपनियों को गैर जरूरी सामान की आन लाइन बिक्री करने की इजाजत के अपने फैसले पर पुनर्विचार करे।
हल्द्वानी न्यूज : गैर जरूरी सामान की आन लाईन बिक्री छोटे खुदरा व्यापारियों के साथ अन्याय – डा. इंदिरा
हल्द्वानी। उत्तराखंड के सदन में नेता प्रतिपक्ष डा. इंदिरा ह्दयेश ने कहा है कि कोरोना संकअ में देश के सभी छोटे और बड़े व्यापारी लॉक…